Better News: विश्व भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि के कारण भारत से आने वाले सभी यात्रियों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लगाया गया है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर ही नहीं बल्कि अपने देश के यात्रियों के भी भारत जाने पर रोक लगा दी है।

यह प्रतिबंध देश के स्थानीय समयानुसार 11 अप्रैल को शाम के 4 बजे से शुरु होगा और 28 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
इस अवधि के दौरान इस समय के दौरान सरकार यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए जोखिम प्रबंधन उपायों को देखेगी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।