नई दिल्ली (Better News): राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने शनिवार को कहा कि दवा कंपनियों ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के दाम सरकार के हस्तक्षेप के बाद कम कर दिए हैं।

सरकार द्वारा इन वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कीमत कम करने को लेकर फैसला लिया गया है।
दवा कंपनी केडिला हेल्थकेयर, सिप्ला और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (100 ML शीशी) के अपने-अपने ब्रांड के दाम कम किए हैं। इसके इलावा अन्य कंपनियों ने भी इस दवा के दाम को कम किया है।

यह है घटाए गए दाम:
एनपीपीए की ओर से जारी विवरण के अनुसार, कैडिला ने रेमडैक (रेमडेसिवीर 100 मिग्रा) इंजेक्शन का दाम 2800 रुपये से घटा कर 899 रुपये कर दिया है।
इसके इलावा सिप्ला की दवा सिप्रेमी का दाम 4000 रुपये से घटा कर 3000 रुपये हो गया है।

वहीं हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब की रेडिक्स नाम से बेचीं जाने वाली दवा का दाम 5400 रुपये से अब 2700 रुपये कर दिया है।
इसी तरह सिंजीन इंटरनेशनल ने रेमविन नाम से बेची जाने वाली अपनी दवा का दाम 3950 रुपये से घटा कर 2450 रुपये प्रति यूनिट और हेट्रो हेल्थकेयर ने इस दवा की कीमत 5400 रुपये से 3490 रुपये कर दी है। वह इसे कोवीफॉर ब्रांड नाम से बेचती है।

माइलान ने इस दवा के अपने ब्रांड का मूल्य 4800 से 3400 रुपये कर दिया है।
वही जुबिलैंट जेनेरिक्स ने इस दवाई के अपने ब्रांड की दर प्रति इकाई 3400 रुपये कर दी है। पहले यह 4700 रुपये में मिल रही थी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:–Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।