वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में हर चीज़ के लिये एक दिशा तय है, उन्मे से एक वाहन भी है।
आजकल के समय में अधिकतर सभी के पास कोई न कोई वाहन जरूर है। ऐसे में उसे खड़ा करने के लिये एक सही दिशा का चुनाव करना बेहद जरूरी है। ऐसे ही घर में वाहन की पार्किंग के लिये भी वास्तु शास्त्र में दिशा बतायी गई है।

अगर आप घर में अपने वाहन के लिये कोई गैराज बनाना चाहते हैं तो उसके लिये दक्षिण-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए।
साथ ही ये दोनों ही दिशा तो अच्छी हैं, लेकिन इनमें से उत्तर-पश्चिम, यानी वायव्य कोण सबसे अच्छा है।

यहां एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि गैराज की उत्तर और पूर्व दिशा में वजन कम होना चाहिए।
इसलिए वहां पर कोई भी वाहन पार्क करते समय ध्यान दें कि वाहन का मुख उत्तर या पूर्व की तरफ होना चाहिए।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

👉🏻 आईना लगाकर ऐसे घर का वास्तु दोष कर सकते है दूर, जानें:
👉🏾 घर में रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, पर गलती से भी ना रखें इस स्थान पर!
👉🏾 पर्स में बिल्कुल नही रखनी चाहिए ये चीजें, बरकत पर पड़ेगा असर!
👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!

👉🏾 गमला सहित मिट्टी से बनीं चीजें इस दिशा में रखना माना जाता है अच्छा।
👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!