नई दिल्ली (Better News): रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘आर्य सुमंत’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर चंद्रशेखर वैद्य का निधन हो गया है।

एक्टर ने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांसे लीं। 16 जून की सुबह घर पर ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। चंद्रशेखर वैद्य के निधन से टीवी और फिल्म जगत के लोग शोक में डूब गए हैं।
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर वैद्य को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। बीते हफ्ते सिर्फ एक दिन के लिए ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।