हिमाचल: भारी बारिश से नदियां उफान पर, एडवेंचर एक्टिविटीज पर रोक, येलो अलर्ट जारी!

कुल्लू (Better News): हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे रहा है।

उधर, कोरोना अनलॉक के बीच पर्यटक भी बड़ी तादाद में हिमाचल पहुंच रहे हैं, उन्हें भी बिगड़ते मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा जा रहा है।

इस बीच कुल्लू जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने यहां होने वाली एडवेंचर एक्टिविटीज पर आगामी 15 सितंबर तक रोक लगा दी है। पर्यटन विभाग ने भी इसको लेकर सभी टूर ऑपरेटरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

पर्यटन विभाग के निर्देश में कहा गया है कि कुल्लू जिले में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम का हाल देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाईडिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग आदि पर प्रशासन ने एडवेंचर एक्टिविटीज पर रोक लगा दी है।

कुल्लू के कलेक्टर आशुतोष गर्ग ने बताया कि 15 जुलाई के बाद 15 सितंबर तक एडवेंचर स्पोर्टस एक्टिविटीज को बंद कर दिया गया है।

डीडीएमए ने जिले के लिए आगामी 18 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं। साथ ही भारी बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहें, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us