चंडीगढ़ (Better News): पंजाब कांग्रेस में नए अध्यक्ष पद को लेकर अंतिम फैसला हो गया है। पार्टी की तरफ से पंजाब के अध्यक्ष के पद पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नाम पर सहमति बन गई है और एलान कर दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

सोनिया गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की कड़ी आपत्ति के बावजूद यह फैसला लिया।
इसके साथ ही अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति भी की गई है।

जो अन्य चार औऱ लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया हैं, उनमें समगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर डैनी, वपन गोयल और कुलजीत नागरा शामिल है।
देखें आल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र:



Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।