Petrol/Diesel Price: एक महीने में दूसरी बार गिरे तेल के दाम, जानें क्या है आज…

नई दिल्ली (Better News): 5 सितंबर 2021 रविवार को घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल (Petrol/Diesel Price) की ताजा दरें जारी की हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कमजोर कीमतों के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कटौती की है।

देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम 10 पैसे से घटाकर 15 पैसे कर दिए गए हैं, वहीं, डीजल 15 पैसे सस्ता हुआ है। सितंबर में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है।

गौरतलब है कि 1 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी. हालांकि पेट्रोल और डीजल अभी भी रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहे हैं।

पेट्रोल की ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। वहीं दूसरी ओर डीजल की मांग घट रही है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल 15 पैसे की गिरावट के बाद 101.19 पैसे प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल की कीमत 15 पैसे घटकर 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

शहर – पेट्रोल (रुपये/लीटर) – डीजल (रुपये/लीटर)

मुंबई – 107.26 – 96.19

बैंगलोर – 104.70 – 94.04

कोलकाता – 101.72 – 91.84

नई दिल्ली – 101.19 – 88.62

चेन्नई – 98.96 – 93.26

चंडीगढ़ – 97.40 – 88.35


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us