कटरा (Better News): माता वैष्णो देवी- कटरा में हर साल हज़ारों-लाखों की संख्या में श्रधालू माथा टेकने व माता का आशीर्वाद लेने पहुँचे है।
इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रधालू नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन पर माथा टेकने पहुँचे थे। श्राइन बोर्ड की एक गलती से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी और बहुत से लोग घायल हुए।

दरसल, इस वर्ष की प्रथम तिथि को तय सीमा से ज़्यादा श्रधालुओ के भवन पर पहुँचने से भवन पर भीड़ काफ़ी बढ़ गई। सुरक्षा के लिहाज़ से वहाँ कर्मियों की कमी देखी गई।
बोर्ड द्वारा वहाँ सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम ना होने की वजह से भीड़ बेक़ाबू हो गई और लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

वहाँ मोजूद पुलिस प्रशासन ने भीड़ बेक़ाबू होते देख लोगों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। जिस कारण अपनी जान बचाने के लिए लोग उनसे बचते हुए इधर-उधर भागने लगे और कुछ लोग तो आप-पास बनी रेलिंग पर चढ़ने लगे और क़रीब 2 बजे वहाँ भगदड़ मच गई।
इस भगदड़ में बच्चे, बूढ़े, महिलायें, पुरुष समेत कई लोग धायल हुए। यहाँ तक कि इस भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान भी गवा दी।

एकाएक ऐम्ब्युलन्स द्वारा घायलों को रेस्क्यू किया जाने लगा और उन्हें कटरा के नज़दीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले ज़ाया गया।
देखें Video:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
