जालंधर (Better News): जालंधर से सांझ टीवी चेनल के युवा पत्रकार रवि गिल का अचानक देहांत हो गया है।
रवि की मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर है। फ़िलहाल रवि की मौत किन कारणों से हुई, इसकी वजह साफ़ नहीं हुई है।
बताया यह जा रहा है कि रवि ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई।