जालंधर (Better News) : भारत में कोरोना वाइरस का क़हर रुक नही रहा। भारत के पंजाब राज्य में भी दिन-प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे है। पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी मरीज डिफेंस कालोनी के सेनेटरी कारोबारी के संपर्क से हैं। इन में 7 उसके पारिवारिक सदस्य और 3 उसके कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इस ख़बर से शहर में हड़कम्प मंच गया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
डॉक्टर कर सकेंगे सस्ते में हवाई सफर, इस एयरलाइंस ने निकाला ये ऑफर!