जालंधर (Better News): यह ख़बर पंजाब के जालंधर शहर से है जहां कोरोना का क़हर थम नहीं रहा है। हर दिन नए पॉज़िटिव केस सामने आने से प्रशासन की भी चिंता बढ़ती जा रही है। शहर में कोरोना वाइरस (corona virus) के आज 9 पॉज़िटिव मामले सामने आए है। इसमें 1, पाँच माह के बच्चे समेत 6 महिलायें और 2 पुरुष शामिल है। इन पाए गए 9 मरीज़ों में 8 मरीज़ न्यू गोबिंद नगर के रहने वाले है, जो कि पहले पॉज़िटिव पायी गयी मरीज़ जोगिन्दर कौर के संपर्क के बताए जा रहे है और 1 अन्य मरीज़ रस्ता मोहल्ला का रहने वाला है।

शहर में अब पॉज़िटिव मरीज़ों की कुल संख्या 197 हो चुकी है। हर दिन एक साथ इतने पॉज़िटिव केस आने से शहर में दहशत का माहोल है।