जालंधर (Better News): जालंधर के DC ने कल देर रात, शहर में नए आदेश जारी किए है। इसमें मोबाइल, कंप्यूटर इन्वर्टर, कारपेंटर, टायर पंचर, साईकल, वाटर प्यूरीफायर, ए सी, व्हीकल और इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग व शराब के ठेके आदि दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया गया है।
अब इनका खुलने का समय बदल कर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किया गया है। इसके इलावा, इन सेवाओं को घर में जाकर प्रदान करने वाले मेकेनिक/व्यक्ति को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक छूट है।
पढ़ें आर्डर:
