चंडीगढ़ (Better News): यह ख़बर भारत के पंजाब राज्य से है। राज्य में धीरे-धीरे हालात सुधरते दिखाई दे रहे है। पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में आज कोरोना वाइरस (covid19) का केवल 1 नया मामला सामने आया हैं, जो कि लुधियाना शहर से है।
वही राज्य में 28 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
पंजाब में कुल मामलों की संख्या 2,029 पर पहुँच गई है, जिनमें से 143 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से फ़िलहाल 4,593 टेस्टों की रिपोर्ट आनी अभी बाक़ी है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 39 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 1 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।