नई दिल्ली (Better News): भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि उनके बैंक में जमा 5 लाख रुपये पूरी तरह से सुरक्षित/बीमाकृत (insured) हैं।
SBI ने ट्वीट किया कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DIGC) स्कीम के तहत, सेविंग्स (Saving) और करंट (current) अकाउंट्स, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और (RD) में 5 लाख की रक़म है, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
एसबीआई (SBI) ने कहा कि 5 लाख रुपये तक मूलधन और ब्याज में शामिल होगा। इससे पहले, केवल 1 लाख रुपये बैंक में जमा किए गए थे।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
देश के सबसे बड़े कर्जदाता एसबीआई (SBI) ने सोमवार को एमसीएलआर (MCLR) से जुड़े कर्ज पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की। इसके बाद, एक साल की MCLR घटकर 7 प्रतिशत रह गई है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR TWITTER PAGE
वहीं, बेस रेट में 0.75 फीसदी की कमी की गई है। इसके बाद, बेस रेट घटकर 7.40 फीसदी हो गया है। नई दरें 10 जून, 2020 से लागू हैं।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
CoronaUpdate: देश में पिछले 24 घंटो में मिले सबसे अधिक 9,996 नए मामले, 337 लोगों की मौत!