बदमाशों से पंजाब पुलिस की पंचकूला में झड़प; 4 बदमाश गिरफ्तार, 1 पुलिसकर्मी घायल ।

Admin (Better News): पंचकूला में पंजाब पुलिस के साथ बदमाशों की भिड़ंत की ख़बर है। भिड़ंत के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोच लिया है और इसमें 1 पुलिसकर्मी के गोली लगने से घायल होने की भी ख़बर है।

फ़ोटो: सोशल मीडिया

रविवार सुबह मोहाली पुलिस को सूचना मिली थी कि 4 बदमाश रामगढ़ के पास छिपे हुए हैं। मोहाली पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। इस बीच, पुलिस ने बदमाशों को जैसे ही आत्मसमर्पण करने के लिए कहा; उनमें से एक गैंगस्टर ने खुद को घिरा हुआ देख एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी और वह गोली हेड कांस्टेबल रसप्रीत के पैर में जा लगी। फ़िलहाल फेज -8 मोहाली से एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस ने मुश्तैदी दिखाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान हिमांशु उर्फ सिमू, गुरप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, और जगमोहन गर्ग के रूप में हुई है और इनके खिलाफ मोहाली फेज -8 में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गोली लगने से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सेक्टर -6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे सेक्टर -32 स्थित जीएमसीएच में रेफर कर दिया गया। पंचकूला में इन चारों बदमाशों पर पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी का एक अलग मामला दर्ज किया गया है। इनसे काफी हथियार भी बरामद किए गये है। जानकारी के मुताबिक चारों बदमाश भुपी राणा गैंग के हैं।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us