जालंधर (Better News) : देश भर में कोरोना वाइरस के आए-दिन नए मामले सामने आ रहे है। पंजाब में भी कोरोना के मरीज़ों का आँकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के जालंधर से बड़ी खबर आ रही है। शहर में रविवार को कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना के 13 नए पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक केस रविवार की सुबह सामने आया था जबकि 12 नए केस रविवार को देर शाम को सामने आए हैं।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
यह मामले खुरला किंगरा, कोट सद्दीक, न्यू माडल हाऊस, गोपाल नगर, न्यू जवाहर नगर, गाव बस्सी, फ़्रेंड्ज़ कॉलोनी, न्यू हरदियाल नगर और निजात्म नगर से बताए जा रहे है। इनमें 7 पुरूष व 6 महिलाएं शामिल हैं।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
पंजाब: राज्य में पिछले 24 घंटो में मिले 77 नए कोरोना मामले, सबसे ज़्यादा मामले लुधियाना से!
Breaking: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर किया सुसाइड!
जालंधर के नए DC के तोर पर घनश्याम थोरी की नियुक्ति। कौन है ये, आइए जानते है इनके बारे में: