चंडीगढ़ (Better News): यह ख़बर भारत के पंजाब राज्य से है, जहां कोरोना का क़हर बढ़ता जा रहा है। पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आँकड़ो के हिसाब से, पंजाब में पिछले 24 घंटो में कोरोना वाइरस (covid19) के 126 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है। आज राज्य में पाए गये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों में, सबसे ज़्यादा मामले लुधियाना और जालंधर शहर से है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
रिपोर्ट के मुताबिक़, आज लुधियाना से 40 और जालंधर से 31 पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए है। इसके अतिरिक्त 17 मामले अमृतसर, 6-6 मामले पठानकोट और फिरोजपुर से, 5 मामले एसएएस नगर (SAS Nagar) से, 4 मामले बठिड़ा से, 3-3 मामले फ़तहगढ़ साहिब, मोगा और मानसा से, 2 मामले संगरूर से और अन्य 1-1 मामला कपूरथला, पटियाला, तरनतारन, फ़रीदकोट, फज़िल्का और होशियारपुर से है। वही राज्य में 77 मरीज़ों में कोरोना के कोई भी लक्षण ना दिखाई देने के कारण, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
पंजाब में कुल मामलों की संख्या 3,497 पर पहुँच गई है, जिनमें से 881 मामले अभी सक्रिय हैं। आँकड़ो के हिसाब से, अब तक 2,538 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके है। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 78 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 26 मरीज़ आक्सीजन व’ 2 मरीज़ वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी, आज शाम 6 बजे तक के आँकड़े:
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
जालंधर: लॉकडाऊन के सख्त पहरे के बीच बेसबैट व हथियारों से युवकों पर हमला, पास खड़ी देखती रही पुलिस!
जालंधर: शहर में कोरोना का आतंक जारी! आज फिर मिले 31 पॉज़िटिव केस,एक महिला की मौत!
Sushant की मौत पर भड़की Kangana Ranaut, सुनाई खरी खोटी! देखें video: