जालंधर (Better News): जालंधर शहर में कोरोना वाइरस में मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर में डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज चार क्षेत्रों को कोरोना वायरस के अधिक मामले पाए जाने के कारण सील करने के आदेश दिए है।
जिला प्रशासन ने महेन्दरू मोहल्ला, गोपाल नगर, टीचर कालोनी और फ्रैंडस कालोनी नज़दीक मकसूदां को माईक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
डिप्टी कमिशनर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन चार क्षेत्रों को स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अनुसार, पूरी तरह सील किया जाएगा और रिपोर्ट मिलने के बाद ही माईक्रो कंटेनमैंट जोनों की सूची में संशोधन किया जाएगा।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
सूर्यग्रहण: साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण! जानें कब होगा शुरू?
J&K: पाकिस्तान ने भेजा ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया, हथियार-गोलाबारूद बरामद!