पटना (Better News): बिहार में कोरोना के चलते एक और आफ़त आ गई। राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। इससे 83 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए है।
बिहार के कुल 38 जिलों में से 23 जिलों में आकाशीय बिजली का कहर दिखा है। इससे सबसे ज्यादा मौत, गोपालगंज में 13 लोगों की हुई है, वहीं मधुबनी- नवादा में 8-8 लोगों की मौत हो गई है। दरभंगा और बांका में भी 5-5 लोगों की जान चली गई है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा इस तबाही के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़े:
10वी और 12वी कक्षा को लेकर CBSE का बड़ा फैसला, सभी परीक्षाए रद्द!