स्पोर्ट्स (Better News): वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। यह मैच 8 तारीख से शुरू होगा।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, ओली पोप, डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, ज़ाक क्रॉले, जो डेनली, क्रिस ऑक्स और मार्क वुड खेलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 9 खिलाड़ियों को रिज़र्व में रखा है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
टेस्ट मैच के दौरान हर दिन के खेल खत्म होने पर खिलाड़ियों की कोविड टेस्टिंग की जाएगी और अगर कोई भी खिलाड़ी पॉजिटिव निकला तो उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर मैच में उतारा जा सकता है। इस नए नियम के कारण ज़्यादा रिज़र्व खिलाड़ियों को टीम के साथ रखा गया है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।