हरिद्वार: देवभूमि पर हर की पौड़ी में आसमानी बिजली ने मचाई आफत, ढही 80 फीट की दीवार!

हरिद्वार (Better News): हरिद्वार में देर रात हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे प्रसिद्ध हर की पैड़ी की दीवार ढह गई है। दीवार गिरने से हर की पौड़ी पर स्थित मंदिरों तक मलवा चारों तरफ फैल गया। हालाँकि, जब दीवार गिरी तब रात का वक्त था और उस दौरान कोई आसपास नहीं था।

हर की पैड़ी की दीवार गिरने की सूचना मिलने पर गंगा सभा के पदाधिकारी, साधु संत और जिला प्रशासन की टीम आनन-फानन में हर की पौड़ी पहुंचे।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

भूमिगत बिजली लाइन के कार्य और गैस पाइपलाइन के कार्य की खुदाई से हुए गड्ढों में बरसात का पानी भरने को भी इस दीवार के गिरने की वजह माना जा रहा है। इसको लेकर अब जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us