चंडीगढ़ (Better News): पटियाला सब्ज़ी मण्डी के बाहर ड्यूटी करते हुए , वहाँ हुई हिंसा में ज़ख़्मी एस आई हरजीत सिंह चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती थे। आज इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। छुट्टी मिलने के समय अस्पताल में डी॰जी॰पी॰ समेत कई अन्य अधिकारी भी एस आई हरजीत सिंह को लेने पहुँचे थे।

आपको बता दे कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे निहंगों के हमले में पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया था, हाथ जुड़ने के बाद, आज उन्हें पीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस दोरान अस्पताल प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक है। उनके हाथ की उँगलिया भी ठीक है और काम कर रही है । जिस कारण उन्हें अस्पताल से आज सुबह 10 बजे छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि उनके हाथ में ब्लड सर्क्यलेशन और आक्सीजन सेचुरेशन भी ठीक हो गया है। फ़िलहाल , उन्हें 2 से 3 दिन में जाँच के लिए आना पढ़ेगा और जाँच का सिलसिला अभी 2 से 3 महीने तक चलेगा।