iPhone: मास्क लगा होने पर भी नए तरीके से अनलॉक होगा फोन, शामिल होगा नया फीचर।

गैजेट डैस्क (Better News): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण, इससे बचाव के लिए इस वक्त लोग मास्क लगा कर घूम रहे हैं, जिससे फोन के फेस ID को ओपन करने में उन्हें समस्या हो रही है। एप्पल कम्पनी अपने iPhone को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती रहती है और जल्द ही नया फीचर शामिल करने वाली है।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone आने वाले समय में मास्क लगा होने पर Face ID फीचर को स्किप कर, यूजर को सीधे पासकोड एंटर करने का विकल्प देगा। इस नए बदलाव के लिए ऐपल लेटेस्ट डिवेलपर बीटा वर्जन ला रहा है। यह नया बदलाव यूजर्स को iOS 13.5 के में देखने को मिलेगा।

एप्पल अगले कुछ दिनों में अपने सभी यूज़र के लिए iOS 13.5 अपडेट जारी करने वाला है । कई डिवैल्पर्स ने इस नए फीचर की तारीफ भी की है, जिसकी मदद से बिना मास्क उतारे उन्हें डिवाइस अनलॉक करने का आसान ऑप्शन मिल जाएगा। एप्पल की ओर से नया फीचर कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लाया जा रहा है, जब ज्यादातर लोगों को मास्क लगाने और वायरस से बचाव करने की सलाह दी गई है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us