Vastu Tips: घर में लगाएं तोते की तस्वीर व’ जाने उत्तम दिशा, मिलेगा शुभ फल।

वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर में तोते का चित्र लगाने की उचित दिशा के बारे में।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तोते का संबंध बुध ग्रह से है और बुध का संबंध उत्तर दिशा से है। अतः घर में तोते का चित्र लगाने के लिये उत्तर सबसे उचित दिशा है।

👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

साथ ही रंगों में बुध का संबंध हरे रंग से है। अतः अच्छे फलों की प्राप्ति के लिये आपको घर की उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते का चित्र लगाना चाहिए।

एक बात और आपको बता दें कि बुध का संबंध हमारी बुद्धि के साथ ही हमारी वाणी और बिजनेस से भी है।

👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

अतः पढ़ाई-लिखाई के साथ ही जो लोग अपनी वाणी से सबका दिल जीतना चाहते हैं, उन लोगों को अपने घर की उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते का चित्र लगाना चाहिए।

👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।

साथ ही, जो लोग अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं, उन लोगों को भी अपने घर की उत्तर दिशा में हरे रंग के तोते का चित्र लगाना चाहिए। इससे आपको अत्यंत शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

.

Whats Group

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

👉🏻 इस दिशा में बनाना चाहिए ऑफिस में बॉस का केबिन, बिजनेस में होगी बढ़ोत्तरी।

👉🏻 उत्तर-पश्चिम दिशा में धातु की चीज़ें रखने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे!

👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!

👉🏻 यदि छत पर रखा हुआ है कबाड़, तो करें तुरंत साफ! घर की कलह और पितृ दोष का बन सकता है कारण!

👉🏻 यदि घर में नहीं टिक रहे है पैसे तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, तुरंत दिखेगा असर!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us