चंडीगढ़ (Better News): जैसे कि आप सब जानते ही है कि कोरोना वाइरस के कारण भारत समेत पूरे विश्व की सरकारें परेशान है और इससे बचाव/निपटने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पंजाब हेल्थ मिनिस्टर ने महाराष्ट्र सरकार की गलती के कारण अधिक समस्याए पैदा होने का ज़िक्र किया।
दरासल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा नांदेड़ के हजूर साहिब से पंजाब लौटने वाले लोगों का टेस्ट नहीं किया गया था। नांदेड़ के हजूर साहिब से वापिस आए कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गयी, जिससे राज्य में मरीज़ों की संख्या अचानक से बढ़ गयी है। क्या कहा पंजाब हेल्थ मिनिस्टर ने मीडिया से बातचीत में, देखे विडीओ:
पंजाब हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘हम और अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ के हजूर साहिब से लौटने वाले लोगों का परीक्षण नहीं किया था। यदि उन्होंने परीक्षण नहीं किया था, तो कम से कम उन्हें इसके बारे में हमें सूचित करना चाहिए था। ताकि हम उसी के अनुसार काम करते।’