SBI द्वारा लोगों को झटका, लोन लेना हुआ महंगा!

Better News: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन (Home Loan) पर अपनी ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

यह दर अब 6.70 प्रतिशत से बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी है।

एसबीआई के इस कदम के बाद, अन्य बैंकों द्वारा भी होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में सभी होम लोन की दरें बढ़ सकती हैं।

बैंक ने न केवल न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाई है, बल्कि सभी गृह ऋणों में प्रोसेसिंग फीस भी जोड़ दी है। यह नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू हुआ।

SBI प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन के साथ 0.40 रुपये तक की राशि ले सकता है। यह राशि न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये हो सकती है।

आपको बता दें कि 1 मार्च को, SBI ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 6.80 प्रतिशत से घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया था।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:


Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें।
भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us