Better News: विस्फोट के जरिए एक गाय को घायल करने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने आज आरोपी व्यक्ति नंद लाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना, बिलासपुर जिले की झण्डूता तहसील के अन्तर्गत डाहड गांव की है।
उप पुलिस अधीक्षक ने आज घटना स्थल का दौरा किया। जांच के दौरान, भारतीय दंड संहिता की धारा 429 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम की धारा-11 को भी इस मामले में जोड़ा गया है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि डाहड पंचायत के उप प्रधान चन्द्रशेखर की शिकायत पर 25 मई, 2020 को इस मामले में पुलिस थाना झण्डूता में भारतीय दंड संहिता की धारा- 286 के अन्तर्गत F.I.R. दर्ज की गई थी।
अपनी शिकायत में चन्द्रशेखर ने बयान दिया था कि उक्त गाय के मालिक गुरदयाल सिंह ने उनकी जानकारी में लाया कि उसकी गर्भवती गाय घर के समीप घास चर रही थी और तभी उसने एक विस्फोट की आवाज सुनी। वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा और पाया कि गाय का जबड़ा इस विस्फोट के कारण जख्मी हो गया। गुरदयाल ने इस घटना के लिए अपने पड़ोसी नंद लाल पर संदेह जताया है।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR INSTAGRAM PAGE
इसके उपरांत, जांच अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और गाय की चिकित्सीय जांच की गई। कुछ नमूनो को फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा गया। आरोपी नंद लाल और कुछ अन्य लोगों को इस मामले की जांच में जोड़ा गया है। गर्भवती गाय को चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई और बाद में उसने एक बछड़े को जन्म दिया।
👉🏻 CLICK HERE TO JOIN OUR FACEBOOK PAGE
हालांकि इस संदर्भ में मामला पहले पुलिस के पास दर्ज हो चुका है लेकिन यह मामला प्रकाश में उस समय आया जब गाय के मालिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर और पत्रकारों को जारी किया।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें: