वास्तु शास्त्र: वास्तु शास्त्र में आज जानिए उत्तर-पूर्व दिशा से जुड़ी खास बातें।
अधिकतर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी चीज कहीं भी रख लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं है।
Also Read: 👉🏾 घर में इस दिशा में लगाए पक्षियों की तस्वीर, मिलेंगी सफलता।

जहां उचित दिशा में रखी गई चीजों से शुभ फल प्राप्त होते हैं, वहीं अनुचित दिशा में रखी गई चीजों से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज आप उत्तर-पूर्व दिशा के बारे में ऐसी ही बातें जानिए।
अगर आपकी लाइफ में अचानक से टेंशन बढ़ने लगे या फिर एक के बाद दिक्कतें लगी ही रहती हों तो सतर्क हो जाएं। एक बार यह जरूर देख लें आप किस दिशा में मुख करके भोजन बनाते है।
Also Read: 👉🏻 वास्तु शास्त्र में जन्म तारीख़ से जानिए अपना मूलांक, संवरेगी आपकी किस्मत।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर सही दिशा में मुख करके भोजन न बनाया जाए तो अनहोनी की आशंका बढ़ जाती है। तो आईए जानते हैं किस दिशा में मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए?
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कभी भी उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन नहीं बनाना चाहिए। कहते हैं कि यह बहुत अशुभ होता है।
Also Read:👉🏻 यदि आप चाहते है मनचाही नौकरी पाना या जॉब से जुड़ी परेशानियों का अंत, तो अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स!

अगर इस दिशा में मुख करके भोजन बनाया जाए तो घर में वाद-विवाद बढ़ जाता है। आर्थिक हानि भी लगातार लगी रहती है। कार्यक्षेत्र में भी आए दिन उच्चाधिकारियों और सहयोगियों के साथ लड़ाई-झगड़ा लगा ही रहता है।
वहीं, पूर्व दिशा में मुख करके भोजन बनाना बहुत शुभ होता है। कहा जाता है कि इस दिशा में मुख करके भोजन बनाने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Also Read: 👉🏾 पर्स में बिल्कुल नही रखनी चाहिए ये चीजें, बरकत पर पड़ेगा असर!

साथ ही माता अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से घर-परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। सभी सेहतमंद रहते हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:

👉🏻 आईना लगाकर ऐसे घर का वास्तु दोष कर सकते है दूर, जानें:
👉🏾 घर में रखें लाफिंग बुद्धा की मूर्ति, पर गलती से भी ना रखें इस स्थान पर!
👉🏻 वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में बनवाना चाहिए गाड़ी के लिए गैराज।
👉🏻 घर की इस दिशा में मोमबत्ती लगाने से निगेटिव एनर्जी रहेगी दूर!